ये भी पढ़े -
पीला रंग ही क्यों ?
दोस्तों पीला रंग एक ऐसा कलर है जिसे हम बहुत आसानी से दूर से देख सकते है, बारिश, कोहरा में भी हम इस रंग को आसानी से देख पाते है। सिर्फ इतना ही नहीं अगर हम बहुत सारे रंगों को एक साथ देखें तो पीला रंग सबसे पहले हमारा ध्यान आकर्षित करता है। वैज्ञानिकों के अनुसार पीले रंग का विज़न लाल रंग की तुलना में 1.24 गुना अधिक होता ह। यह अन्य किसी रंग की तुलना में ये रंग आंखों को जल्दी दिखाई देता ह। अगर आप सीधा ना भी देख रहे हो तब भी आप आसानी से पीले रंग को देख पाते है। इसलिए स्कूल बस को पीला रंग किया जाता है ताकि हाईवे पर एक्सीडेंट की संभावना ना हो ताकि बच्चे सेफ्टी से अपने घर पहुंच सके।
देश के उच्च न्यायालय ने साल 2012 में स्कूलों में बदलाव के लिए कुछ गाइड लाइन्स जीरी की थी। वो इस प्रकार हैं :-
- स्कूल की बसों पर स्कूल का नाम अवस्य होना चाहिए।
- प्रिंसिपल का मोबाइल नंबर बस पर अंकित होना चाहिए।
- सभी प्राथमिक उपचार की सुविधा भी बसों में उपलब्ध होनी चाहिए।
- सभी बसों में स्पीड गवर्नर होना चाहिए ताकि बसों की गति का निर्धारण किया जा सके।
- स्कूल बस के ड्राईवर का वेरिफिकेशन होना चाहिए।
दोस्तों तो अभी आपको पता लग गया होगा कि स्कूल बसों रंग पीला क्यों होता है।