दोस्तों भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड दामों में बढ़ोतरी कर दी है। एयरटेल ने अपने दामों में काफी बढ़ोतरी की है।
| Bharti Airtel (Credit - Google) |
दोस्तों एयरटेल रिचार्ज प्लान 2021 इस प्रकार होंगे -
- 28 दिनों की वैधता वाले 79 रुपये के प्लान की कीमत अब आपको 99 रुपये देनी होगी।
- यह 99 रुपये का पैक 50 प्रतिशत अधिक टॉकटाइम प्रदान करेगा। 200 एमबी डेटा और 1 पैसे प्रति सेकेंड वॉयस टैरिफ होगा।
- 28 दिनों की वैधता वाले 149 रुपये के प्लान को बढ़ाकर 179 रुपये कर दिया जाएगा। 179 रुपये के पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रति दिन और 2 जीबी डेटा मिलेगा।
- 28 दिनों की वैधता वाला 219 रुपये वाला प्लान 265 रुपये तक जाएगा। 265 रुपये के पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन और 1 जीबी डेटा मिलेगा।
- 249 रुपये के प्लान को बढ़ाकर 299 रुपये किया जाएगा और 298 रुपये के प्लान की कीमत 359 रुपये होगी।
- 46 दिनों की वैलिडिटी वाला 399 रुपये वाला प्लान 479 रुपये का होगा।
- 449 रुपये के प्लान की कीमत आपको 549 रुपये होगी।
- 379 रुपये के प्लान को बढ़ाकर 455 रुपये किया जाएगा।
- 598 रुपये के प्लान की कीमत आपको 719 रुपये होगी।
- 698 रुपये वाले प्लान को बढ़ाकर 839 रुपये किया जाएगा।
- 1498 रुपये और 2498 रुपये के सालाना प्लान की कीमत आपको क्रमश: 1799 रुपये और 2999 रुपये होगी।
अब आपको डेटा टॉप-अप के लिए 48 रुपये, 98 रुपये और 251 रुपये के प्लान की कीमत आपको क्रमशः 58 रुपये, 118 रुपये और 301 रुपये प्रदान करनी होगी .
TAGS : BHARTI AIRTEL, AIRTEL, RECHARGE, AIRTEL PACKS,