फास्टैग क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे ?

                     फास्टैग क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे ?

Pic Credit  - BGR India
आज कल फ़ास्टैग काफी ज्यादा चर्चा में है दोस्तों, अगर आप भी डेली अपनी गाडी से ट्रेवल करते है तो आपने इसके बारे में जरूर सुना होगा और अगर नई सुना है तो मैं आज आपको इस आर्टिकल में फ़ास्टैग के बारे में सारी जानकारी दुगा, जब आप रोड्स पर ट्रेवल करते है तो टोल पर टेक्स देना होता है पहले हम कॅश में टेक्स देते थे पर अब सब डिजिटल होता जा रहा है और अब फ़ास्टैग भी उसका उदहारण है, अगर आप फ़ास्टैग नहीं करवाते है तो आपको ज्यादा जुरमाना देना पड़ेगा |


फ़ास्टैग क्या है ? 

फ़ास्टैग बहुत आसान और सरल है और जब आप टोल प्लाजा से गुजरते हो तो ऑटोमैटिक टोल चार्जेज काट लिए जाते है तो फ़ास्टैग की मदद से, टोल प्लाजा से गुजरने के लिए आपको कोई कॅश ट्रांसक्शन करने की जरूरत नहीं होती ।
Pic Credit - GoMechanic

फ़ास्टैग में रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है |
फ़ास्टैग की अवधि 5 वर्ष के लिए होती है और इसको समय समय पर रिचार्ज करवाना होगा ।




फास्टैग का इस्तेमाल कैसे करे?

इसको को आप रिचार्ज क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या ऑनलाइन प्लेटफार्म से करवा सकते है जैसे PAYTM, PHONE PE.
NHAI ने तो फास्टैग की सुविधा के लिए 2 मोबाइल ऍप लांच किये हुए है जैसे - MyFASTag और FASTag.

फास्टैग के लिए Rs. 200/- रुपए चार्ज किया जाता है | 

फास्टैग के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स चाहिए?

फास्टैग के लिए निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है - 


  • गाडी का रजिस्ट्रशन सर्टिफिकेट।
  • केवाईसी डाक्यूमेंट्स जैसे की - ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड।  
  • गाड़ी के मालिक की पासपोर्ट साइज फोटो। 














एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.