फास्टैग क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे ?
![]() |
| Pic Credit - BGR India |
फ़ास्टैग बहुत आसान और सरल है और जब आप टोल प्लाजा से गुजरते हो तो ऑटोमैटिक टोल चार्जेज काट लिए जाते है तो फ़ास्टैग की मदद से, टोल प्लाजा से गुजरने के लिए आपको कोई कॅश ट्रांसक्शन करने की जरूरत नहीं होती ।
फ़ास्टैग में रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है |
फ़ास्टैग की अवधि 5 वर्ष के लिए होती है और इसको समय समय पर रिचार्ज करवाना होगा ।
फास्टैग का इस्तेमाल कैसे करे?
इसको को आप रिचार्ज क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या ऑनलाइन प्लेटफार्म से करवा सकते है जैसे PAYTM, PHONE PE.
फास्टैग के लिए Rs. 200/- रुपए चार्ज किया जाता है |
फास्टैग के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स चाहिए?
फास्टैग के लिए निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है -
- गाडी का रजिस्ट्रशन सर्टिफिकेट।
- केवाईसी डाक्यूमेंट्स जैसे की - ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड।
- गाड़ी के मालिक की पासपोर्ट साइज फोटो।
Tags: Fastag, How to do Fastag in India,

