संता - तुम्हे कैसी बीबी चाहिये ?
बंता - चाँद जैसी।
बंता - जो रात को आये और सुबह होते ही चली जाये।
संता बंता के घर गया।
बंता के घर जाकर संता ने बंता और उसकी पत्नी की फोटो रखी देखी।
फोटो देखकर संता बोला :-
तुम्हारी और भाभी जी की जोड़ी राम और सीता के जैसी हैं।
संता की बात सुनकर बंता बोला :- कहाँ हैं यार
आज तक ना तो तेरी भाभी को कोई रावण लेके गया, और ना ही आज तक ये खुद धरती में समायी।
संता ने पूछा बंता से - बंता भईया जिसको सुनाई नहीं देता, उसको क्या कहते हैं ?
बंता बोला - कुछ भी कह लो भईया जब उसे सुनाई ही नहीं देता।
संता पेड़ पर लटके हुए था।
बनता ने पूछा - क्या हो गया ?
संता - कुछ नहीं सर दर्द की गोली खायी है कही पेट में न चली जाये।
संता ने बंता को हिंदी में SMS भेजा
भेजने वाला महान,
पढ़ने वाला गधा.
बंता गुस्से में वापिस SMS भेजता है:
भेजने वाला गधा,
पढ़ने वाला महान !!
