इंटरनेट पर इन दिनों एक नाम काफी ज्यादा वायरल हो रहा है " BINOD "। जी है दोस्तों ये नाम पुरे इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन क्या आपको पता बिनोद कौन है और ये वायरल कैसे हुआ ? क्या वजह है जो ये शब्द इतना वायरल हो रहा आज ये सब हम इस पोस्ट में देखेंगे।
इसकी शरुवात होती है यूट्यूब चैनल पर पोस्ट की गयी एक वीडियो से। यूट्यूब पर एक चैनल है सले पॉइंट जो लोगो को रोस्ट करते है। ये चैनल को रन करते है गौतमी और अब्युदय। दोनों लोगो की उलटी पुलटि आदतों का मजाक उड़ाते है और उनको रोस्ट करते है । उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट की जिसका शीर्षक था "WHY INDIAN COMMENT SECTION IS GARBAGE " इस वीडियो में उन लोगो ने लोगो की यूट्यूब वीडियोस में उटपटांग कमैंट्स को रोस्ट करते है है वही पर एक आदमी बिनोद थारू द्वारा किये कमेंट को भी ये रोस्ट करते है जिन्होंने कमेंट में बस अपना नाम यानि बिनोद ही लिखा था फिर क्या था बिनोद की बिनोदता वायरल हो जाती है फिर हर बड़े यूटुबेरस की वीडियोस हो या फिर नासा की लाइव स्ट्रीम हर जगह हमे बिनोद ही देखने को मिलता है देखते देखते ये शब्द पुरे इंटरनेट पर वायरल हो जाता है।
फिर क्या था लोगो ने बिनोद के ऊपर भर भर के मीम बनाने शुरू करदिया।
![]() |
| Pics Credit - GOOGLE |
![]() |
| Pics Credit - GOOGLE |

