दोस्तों फिर से स्वागत है आपके मेरे ब्लॉग में आज हम गूगल से रिलेटेड कुछ इनफार्मेशन शेयर करेंगे।
![]() |
दोस्तों जैसे आज हमें कुछ भी इनफार्मेशन की आवस्यकता होती है तो हम अपने मोबाइल या फिर अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में गूगल पर जा कर सर्च करते है और उस इनफार्मेशन को प्राप्त कर लेते है पर क्या आपको पता जिस गूगल को हम गूगल बुलाते है उसका नाम गूगल कैसे पड़ा है ?
गूगल को दो PHD स्टूडेंट्स ने बनाया था जिसका नाम सेर्गेय ब्रिन और लेर्री पेज ने 1996 में की थी। शुरू में इन्होने इसका नाम BACKRUB रखा था। बाद में इन्होने इसका नाम एडवर्ड कस्नेर और जेम्स न्यूमन के द्वारा लिखी गयी किताब मैथमेटिक्स एंड इमेजिनेशन में लिखे शब्द GOOGOL रखा जिसका मतलब होता है एक के पीछे सो जीरो
गूगल के फाउंडर लेरी पेज और सेर्गेय ब्रिन ने जब 1996 में गूगल की शुरुआत की तब उन्होंने गूगल का नाम गोगोल रखा था। हमारे आज के गूगल का नाम पहले गोगोल ही रखा गया था। लेकिन एक छोटी सी गलती के कारण ये GOOGLE बन गया। लेकिन बाद में इस गलती को सही नहीं किया गया और इसका नाम गूगल ही रहने दिया गया।
उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
TAGS :- GOOGLE, GOOGOL,


Nice
जवाब देंहटाएं