VOLTE और LTE में क्या अंतर होता है ?

                            VOLTE और LTE में क्या होते है और कैसे काम करते है ?

दोस्तों आज का दौर टेक्नोलॉजी का दौर है और आज कल हर कोई स्मार्टफोन का प्रयोग कर रहा है। इस टेक्नोलॉजी के दौर में हर कोई अपने आप को टेक्नोलॉजी को साथ लेके चलता है और कोई भी टेक्नोलॉजी से पीछे छूटना नहीं चाहता। ज्यादातर उपभोक्ता फोन लेते समय आज कल इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि जो स्मार्टफोन वो लोग ले रहे हैं क्या वह 4G VoLTE सपोर्ट करता है ? हम स्मार्टफोन का प्रयोग करते है और आज का दौर का 4G दौर है दोस्तों आज हम VOLTE और LTE के बारे में इस आर्टिकल में समझेंगे.

इसे भी देखें : फास्टैग क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे?


Pic credit - MakeUseOf


रिलायंस जियो ने कम दाम पर 4G डाटा और फ्री वॉइस कॉलिंग सर्विस लॉन्च कर पूरे देश में इंटरनेट क्रांति ला दी थी। आज से कुछ समय पहले हम लोग 2G और 3G सर्विस का यूज करते थे पर अभी 4G नेटवर्क चलन में.
आपने अगर नया 4G फ़ोन खरीदा होगा तो उसमे आपको VOLTE और LTE देखने को मिला होगा और आपके मन में जरूर आया होगा की ये दोनों क्या है ?

LTE क्या है ? 
LTE यानि की LONG TERM EVOLUTION 
जो 4G हैंडसेट LTE को सपोर्ट करता है और उसमे 4G नेटवर्क का इस्तेमाल करते है तो हमे ये समझना होगा की LTE हमेसा इंटरनेट का प्रयोग करता है बेहतर कालिंग सुविधा प्रदान करने के लिए
LTE सपोर्ट होने के बाद हमारे फोन में अधिकतम 100 से 150 मेगाबिट्स प्रति सेकंड की डाटा स्पीड मिल सकती है।

इसे भी देखें : फास्टैग क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे?

VOLTE क्या है ?
VOLTE यानि की VOICE OVER LTE
VOLTE VOICE TRANSMISSION AUR DATA TRANSMISSION ये दोनों को सपोर्ट करता है।
 इसमें यूजर्स को फोन पर बात करते समय 2G और 3G से बेहतर नटवर्क कनेक्टिविटी मिलती है।  
इसमें जो VOICE कालिंग होती है उसको HD कालिंग भी कहते है
इस समय भारत में हर जगह रिलायंस जिओ VOLTE सर्विस प्रदान कर रही है 
इंटरनेट न होने की बाद भी इसमें वॉइस कालिंग की जा सकती है। 


इसे भी देखें : नेटवर्क क्या होता है? कैसे काम करता है? कितने प्रकार का होता है?


TAGS:    VOICE OVER LTE,  VOLTE क्या है ?, LTE क्या है ? LONG TERM EVOLUTION, VOLTE और LTE में क्या होते है 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.